Breaking News

तैयार हो जाईए सबसे ज्यादा देखे जाने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल के लिए

नई दिल्ली,  दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर इस बार ज्यादा उत्सुकता है क्योंकि इस बार प्रशासकों की टीम के पास इसके आयोजन का जिम्मा होगा। लोढा समिति की सिफारिशों के बाद पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट में सबसे रोचक बात होगी कि बड़े क्रिकेट प्रशासकों की गैरमौजूदगी में इसका आयोजन कैसा होता है और क्रिकेट पर इसका असर कैसा होगा। पांच अप्रैल से 21 मई तक होने वाले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पिछली विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिडंत होगी। इस बार यह टूर्नामेंट 9 स्थानों पर खेला जाएगा।

47 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में हर टीम 14 मुकाबले खेलेगी। इसमें हर टीम सात मैच अपने घरेलू मैदान पर और सात मेहमान टीम के मैदान पर खेलेगी। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच एलीमीनेटर मुकाबला खेला जाएगा और जो टीम जीतेगी वह सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेगी जबकि एलीमीनेटर में हारने वाली टीम को फाइनल में खेलने का एक और मौका मिलेगा। प्लेआफॅ में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों में मुकाबला होगा और जो जीतेगा वह पहले एलीमीनेटर में हारी टीम के साथ दूसरे एलीमीनेटर राउंड में भिड़ेगा। दूसरे एलीमीनेटर में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंची टीम के साथ भिड़ेगी। पिछले सत्र में राजस्थान रायल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की जगह दो नई टीमों गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स को आईपीएल में जगह दी गई थी। दो वर्ष के बाद राजस्थान रायल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की भी आईपीएल में वापसी हो सकती है। इससे यह टूर्नामेंट दस टीमों का हो जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु:- विराट कोहली, पवन नेगी, टायमल मिल्स, अंकित चौधरी, प्रवीन दुबे, बिली स्टानलेक, केएल राहुल, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मनदीप सिंह,एडम मिल्ने, सरफराज खान, एस अरविंद, केदार जाधव, शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, आवेश खान, तबरेज शम्सी, सचिन बेबी।

दिल्ली डेयरडेविल्स:- जहीर खान, एंजेलो मैथ्यूज, कोरी एंडरसन, कागिसो रबादा, पैट कंमिस, अंकित बावने, आदित्य तारे, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, शशांक सिंह, जेपी डुमिनी, मोहम्मद शमी, क्वांटन डिकाक, शाहबाज नदीम, जंयत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, करुण नायर, रिषभ पंत, चामा मिलिंद, सैयद अहमद, प्रत्यूष सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद:- डेविड वार्नर तन्मय अग्रवाल, मो. नबी, एकलव्य द्घिवेदी, राशिद खान, प्रवीन तांबे, क्रिस जोर्डन, बेन लाघलिन, मो. सिराज, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोइ सेस हेनरिक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्घार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष शर्मा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यु मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन,दीपक हुड्डा, विजय शंकर।

किंग्स इलेवन पंजाब:- ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, इयान मोर्गन, राहुल तेवतिया,टी नटराजन, मैट हेनरी, वरुण आरोन, मार्टिन गुप्टिल, डेरेन सैमी, रिकूं सिंह, मनन वोहरा, अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शार्दूल ठाकुर, शॉन मार्श, रिदिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नायक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोनिस, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल, हाशिम अमला।

कोलकाता नाइट राइडर्स:- गौतम गंभीर (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, क्रिस वोक्स, रिषि धवन, नाथन कोल्टर नील, रावमैन पावेल, संजय यादव, इशांक जग्गी, डेरेन ब्रावो, सयान घोष, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्याकुमार यादव, पीयूष चावला, रोबिन उथप्पा, शकिबुल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, यूसुफ पठान, शेल्डन जेक्सन, अंकित राजपूत।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स:- स्टीव स्मिथ (कप्तान), एम.एस.धोनी, आर अश्विन, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, रजत भाटिया, दीपक चाहर, अशोक डिंडा, डेनियल क्रिश्चियन, राहुल चाहर, फाफॅ डू प्लेसिस, लोकी फग्र्यूसन, उस्मान ख्वाजा, जसकरण सिंह, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, मिलिंद टंडन,मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, एडम जाम्पा।

मुम्बई इंडियन्स:- रोहित शर्मा (कप्तान), निकोलस पूरन, मिशेल जानसन, के गौतम, कर्ण शर्मा, सौरभ तिवारी, ए. गुणारत्ने, कुलवंत खेजरोलिया, किरोन पोलार्ड, मलिंगा, हरभजन, अंबाती रायुडू, बुमराह, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिंमस, विनय, मिशेल मैकलघन, पार्थिव पटेल, नीतिश, सिद्घेश लाड, हार्दिक पंड्या, जोस बटलर, जे. सुचित, टिम साउथी, जितेश शर्मा, दीपक पुनिया।

गुजरात लायंस:- सुरेश रैना, अक्षदीप नाथ, शुभम, बासिल थंपी, डवेन ब्रावो, चिराग सूरी, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, मनप्रीत गोनी, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीन कुमार, ब्रेंडन मैकुलम, मुनाफ पटेल, प्रथम सिंह, जेसन रे, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, शैली शौर्य, नाथू सिंह, डवेन स्मिथ, तेजस बारोका, एंड्रयू टाय। इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण का कार्यक्रम दिनांक समय टीमें स्थान 05 अप्रैल 8.00 बजे सनराइजर्स बनाम आरसीबी हैदराबाद 06 अप्रैल 8.00 बजे राइजिंग पुणे बनाम मुम्बई पुणे 07 अप्रैल 8.00 बजे गुजरात लायंस बनाम कोलकाता राजकोट 08 अप्रैल 4.00 बजे किंग्स इलैवन बनाम राइजिंग पुणे इंदौर 08 अप्रैल 8.00 बजे आरसीबी बनाम डेयर डेविल्स बेंगलुरु 09 अप्रैल 4.00 बजे सनराइजर्स बनाम गुजरात लायंस हैदराबाद 09 अप्रैल 8.00 बजे मुम्बई इंडियन्स बनाम कोलकाता मुम्बई 10 अप्रैल 8.00 बजे किंग्स इलैवन बनाम आरसीबी इंदौर 11 अप्रैल 8.00 बजे राइजिंग पुणे बनाम डेयर डेविल्स पुणे 12. अप्रैल 8.00 बजे मुम्बई इंडियन्स बनाम सनराइजर्स मुम्बई 13 अप्रैल 8.00 बजे कोलकाता बनाम ङ्क्षकग्स इलैवन कोलकाता 14 अप्रैल 4.00 बजे आरसीबी बनाम मुम्बई इंडियन्स बेंगलुरु 14 अप्रैल 8.00 बजे गुजरात लायन्स बनाम राइजिंग पुणे राजकोट 15 अप्रैल 4.00 बजे कोलकाता बनाम सनराइजर्स कोलकाता 15 अप्रेल 8.00 बजे डेयर डेविल्स बनाम किंग्स इलैवन दिल्ली 16 अप्रैल 4.00 बजे मुम्बई इंडियन्स बनाम गुजरात लायंस मुम्बई 16 अप्रैल 8.00 बजे आरसीबी बनाम राइजिंग पुणे बेंगलुरु 17 अप्रैल 4.00 बजे डेयर डेविल्स बनाम कोलकाता दिल्ली 17 अप्रैल 8.00 बजे सनराइजर्स बनाम किंग्स इलैवन हैदराबाद 18 अप्रैल 8.00 बजे गुजरात लायंस बनाम आरसीबी राजकोट 19 अप्रैल 8.00 बजे सनराइजर्स बनाम डेयर डेविल्स हैदराबाद 20 अप्रैल 8.00 बजे किंग्स इलैवन बनाम मुम्बई इंडियंस इंदौर 21 अप्रैल 8.00 बजे कोलकाता बनाम गुजरात लायंस कोलकाता 22 अप्रैल 4.00 बजे राइजिंग पुणे बनाम सनराइजर्स पुणे 22 अप्रेल 8.00 बजे मुम्बई इंडियंस बनाम डेयर डेविल्स मुम्बई 23 अप्रैल 4.00 बजे गुजरात लायंस बनाम किंग्स इलैवन राजकोट 23 अप्रैल 8.00 बजे कोलकाता बनाम आरसीबी कोलकाता 24 अप्रैल 8.00 बजे मुम्बई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे मुम्बई 25 अप्रैल 8.00 बजे आरसीबी बनाम सनराइजर्स बेंगलुरु 26 अप्रैल 8.00 बजे राइजिंग पुणे बनाम कोलकाता पुणे 27 अप्रैल 8.00 बजे आरसीबी बनाम गुजरात लायंस बेंगलुरु 28 अप्रैल 4.00 बजे कोलकाता बनाम डेयर डेविल्स कोलकाता 28 अप्रैल 8.00 बजे किंग्स इलैवन बनाम सनराइजर्स मोहाली 29 अप्रैल 4.00 बजे राइजिंग पुणे बनाम आरसीबी पुणे 29 अप्रेल 8.00 बजे गुजरात लायंस बनाम मुम्बई इंडियंस राजकोट 30 अप्रैल 4.00 बजे किंग्स इलैवन बनाम डेयर डेविल्स मोहाली 30 अप्रैल 8.00 बजे सनराइजर्स बनाम कोलकाता हैदराबाद 01 मई 4.00 बजे मुम्बई इंडियंस बनाम आरसीबी मुम्बई 01 मई 8.00 बजे राइजिंग पुणे बनाम गुजरात लायंस पुणे 02 मई 8.00 बजे डेयर डेविल्स बनाम सनराइजर्स दिल्ली 03 मई 8.00 बजे कोलकाता बनाम राइजिंग पुणे कोलकाता 04 मई 8.00 बजे डेयर डेविल्स बनाम गुजरात लायंस दिल्ली 05 मई 8.00 बजे आरसीबी बनाम किंग्स इलैवन बेंगलुरु 06 मई 4.00 बजे सनराइजर्स बनाम राइंजिग पुणे हैदराबाद 06 मई 8.00 बजे डेयर डेविल्स बनाम मुम्बई इंडियंस दिल्ली 07 मई 4.00 बजे आरसीबी बनाम कोलकाता बेंगलुरु 07 मई 8.00 बजे किंग्स इलैवन बनाम गुजरात लायंस मोहाली 08 मई 8.00 बजे सनराइजर्स बनाम मुम्बई इंडियंस हैदराबाद 09 मई 8.00 बजे किंग्स इलैवन बनाम कोलकाता मोहाली 10 मई 8.00 बजे गुजरात लायंस बनाम डेयर डेविल्स कानपुर 11 मई 8.00 बजे मुम्बई इंडियंस बनाम किंग्स इलैवन मुम्बई 12 मई 8.00 बजे डेयर डेविल्स बनाम राइंजिग पुणे दिल्ली 13 मई 4.00 बजे गुजरात लायंस बनाम सनराइजर्स कानपुर 13 मई 8.00 बजे कोलकाता बनाम मुम्बई इंडियंस कोलकाता 14 मई 4.00 बजे राइजिंग पुणे बनाम किंग्स इलैवन पुणे 14 मई 8.00 बजे डेयर डेविल्स बनाम आरसीबी दिल्ली नॉकआउट स्टेज क्वालीफायर वन 8.00 बजे मंगलवार, 16 मई मुंबई एलीमीनेटर 8.00 बजे बुधवार, 17 मई बेंगलुरु क्वालीफायर टू 8.00 बजे शुक्रवार, 19 मई बेंगलुरु फाइनल 8.00 बजे रविवार, 21 मई हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *