…तो इस बात से परेशान हैं ‘रंगून’ क्‍वीन कंगना रनौत

kanganaranaut7591-580x395रिलीज हुई फिल्‍म ‘रंगून’ की हालत टिकट खिड़की पर खराब है लेकिन कंगना रनौत किसी और वजह से ही परेशान है.  फिल्‍म को छोटा करने के चक्‍कर में उनके कई महत्‍वपूर्ण सीन काट दिये. इस बात का खुलासा खुद कंगना ने किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा,’ उन सीन्‍स में मेरा कमाल का काम था. मुझे धक्‍का लगा जब मुझे ये बताया कि अब वे सीन्‍स फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं है. मुझे लगता है कि उन सीन्‍स के बिना मेरा काम वो तारीफ नहीं पा सकेगा जो हासिल होती.

उन्‍होंने आगे कहा कटे हुए सीन्‍स मेरे पसंदीदा थे. इस बारे में मेरी बात विशाल भारद्वाज से हुई. उन्‍होंने मुझे समझाया कि फिल्‍म के लिए ऐसा किया जाना जरूरी था. फिर भी लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है मैं बिल्‍कुल खुश हूं. रंगून’ ने रिलीज के पहले दिन यानि शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर 6.07 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्‍म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने इस बात की उम्‍मीद जताई है कि फिल्‍म वीकेंड पर अच्‍छी कमाई कर सकती है.

Related Articles

Back to top button