त्योहारी सीजन में लखनऊ-दिल्ली रूट की नियमित ट्रेनों में सीटें फुल

trainलखनऊ,  त्योहारी सीजन में लखनऊ से दिल्ली व मुम्बई रूट के लिए सभी नियमित ट्रेनों में अधिकतर सीटें बुक हो चुकी हैं। हालांकि रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए कई सुविधा ट्रेनों का संचालन किया है, लेकिन इन ट्रेनों का किराया अधिक होने के चलते यात्री इन ट्रेनों में सफर करना पसंद नहीं कर रहे हैं। बता दें कि रेलवे के बदले नियमों के तहत इन ट्रेनों का किराया फ्लेक्सी किराए के तहत वसूला जाता है, जिसके चलते शुरूआती टिकटों की बुकिंग के बाद यात्रियों को महंगा टिकट लेना पड़ता है। लखनऊ के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि दशहरा के बाद लखनऊ से दिल्ली व मुम्बई की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। वहीं, दीपावली पर दिल्ली मुम्बई की ओर से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं।

दिल्ली से लखनऊ के बीच प्रतिदिन व साप्ताहिक मिलाकर 35 ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें इस त्योहारी सीजन में सीटें खाली नहीं है। उन्होंने बताया कि दीपावली का त्योहार 29 व 30 को मनाया जाएगा। दीपावली पर रेलवे की चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें फुल हो चुकी हैं। यात्रियों ने चार महीने पहले से ही आरामदायक यात्रा के लिए अपने टिकट बुक कर लिए हैं। दिल्ली-लखनऊ के बीच लखनऊ मेल, एसी सुपरफास्ट, काशी विश्वनाथ, वैशाली समेत करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनें नियमित चलती हैं। इन सभी ट्रेनों में 26 से 29 अक्टूबर के बीच स्लीपर तक में जगह खाली नहीं है। वैशाली एक्सप्रेस व फरक्का एक्सप्रेस की वेटिंग 179 तक पहुंच गई है। जबकि लखनऊ मेल की वेटिंग 27 अक्टूबर को 200 तक पुहंच गई है। यही हाल एसी एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों का भी है। दीपावली के बाद 31 अक्टूबर से लोगों की वापसी लखनऊ से शुरू हो जाएगी। वापसी पर भी लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button