Breaking News

त्योहार के मौके पर समाजवादी पेंशन के 39,47,939 लाभार्थियों को दूसरी क़िस्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने त्योहार के मौके पर समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों को दूसरी तिमाही की क़िस्त खाते में भेज दी है। निदेशक, समाज कल्याण जी0राम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाजवादी पेंशन के 39,47,939 लाभार्थियों को दूसरी तिमाही (जुलाई से सितम्बर तक) की क़िस्त 5,92,19,08,500 रुपये इनके खाते में भेज दी है। समाजवादी पेंशन की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) की किश्त 5049.084 लाख रुपये 33,66,056 पेंशनरों के खाते में पहले ही भेजी जा चुकी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 45 लाख गरीबों को समाजवादी पेंशन से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके लिए 2727 करोड़ रुपये का बजट प्राविधान किया गया है।

तीन महीने के लिए प्रति लाभार्थी 1500 रुपये की धनराशि भेजी गयी है। समाज कल्याण विभाग ने पूरा प्रयास किया है कि पेंशनरों को त्योहार के मौके पर किसी प्रकार की असुविधा न हों। समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से त्रैमासिक पेंशन दी जाती है। लाभार्थी परिवारों द्वारा पेंशन की शिक्षा, साक्षरता एवं स्वास्थ्य संबन्धी शर्तो को पूरा करने पर प्रतिवर्ष 50 रुपये की बढ़ोत्तरी लाभार्थियों की पेंशन राशि में होगी, जो कि अधिकतम 750 रुपये प्रतिमाह तक हो सकेगी।