‘दंगल’ अभिनेत्री जायरा वसीम की कार गिरी डल झील में……….

श्रीनगर,  ‘दंगल’ फिल्म की अदाकारा जायरा वसीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बहरहाल, जायरा को खरोच तक नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय अभिनेत्री  अपनी दोस्त के साथ जा रही थी तभी डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर यह हादसा हुआ। चश्मदीदों के मताबिक, गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी और चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।

कार फुटपाथ पार करते हुए झील से लगी रेलिंग से टकरा गई। पुलिस ने कहा कि , कार एक स्थानीय सियासतदान की थी। पुलिस ने कहा कि किसी के जख्मी होने या सार्वजनिक संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट नहीं होने की वजह से इस बाबत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जायरा ने आमिर खान की ‘दंगल’ फिल्म में पहलवान गीता फोगात की युवा अवस्था का किरदार निभाया था।

Related Articles

Back to top button