Breaking News

दंगल से नाराज हुए गीता फोगट के असली कोच, कर सकते हैं कानूनी कार्रवाई

dangalनई दिल्ली,  आमिर खान अभिनीत दंगल ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार कर लिया है और इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। लेकिन इस फिल्म में अपनी भूमिका को नकारात्मक तरीके से दिखाए जाने से रेसलर गीता फोगट के असली कोच प्यारे लाल सोंधी काफी नाराज बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्यारे राम फिल्म दंगल में खुद की नकारात्मक छवि दिखाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने कानूनी कार्रवाई पर विचार करने की भी बात कही है।

असल जीवन में गीता और बबीता फोगट के कोच और कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान रेसलिंग में भारत के प्रमुख कोच प्यारे लाल सोंधी इस फिल्म में दिखाए गए अपने नेगेटिव किरदार से बेहद नाखुश हैं। सोंधी ने कहा है कि फिल्म को हिट कराने और रोमांचक बनाने के लिए फिल्म में उनके किरदार के साथ ये खिलवाड़ किया गया है। सोंधी ने कहा कि फिल्म में उनके बारे में दुष्प्रचार किया गया है और उनसे जुड़ी दिखाई गई सभी बातें निराधार हैं। जबकि असल जीवन में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था।

पीआर सोंधी ने कहा कि गीता और बबीता उनकी बेटियों जैसी हैं जबकि महावीर सिंह फोगट के साथ पिछले 15 सालों से उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं और वो उनके पुराने दोस्त हैं। सोंधी ने इसके साथ ही निराशा के साथ कहा कि जिनके साथ इतने अच्छे संबंध थे उनकी जानकारी में होने के बावजूद उन्होंने फिल्म में मेरा सपोर्ट नहीं किया। जबकि फिल्म को ऐसी ही परोसा जाने दिया गया। फिल्म के आखिरी सीन से भी सोंधी बेहद नाराज हैं जिसमें महावीर सिंह फोगाट को स्टेडियम के एक कमरे में बंद कर दिया जाता है। उन्होंने इस सीन के बारे में कहा कि ये सरासर गलत है।

एक नेशनल कोच अगर किसी को कमरे में बंद कर देता तो नेशनल मीडिया उसे कवर जरूर करता। मुझे लगता है कि क्लाइमैक्स में झूठा सीन फिल्माया जा रहा था इसी कारण फिल्म की आखिरी सीन की शूटिंग के दौरान मुझे सेट पर नहीं बुलाया गया। फिल्म में दिखाये गये अपने किरदार को लेकर सोंधी इतना नाराज हैं कि उन्होंने फिल्म पर कानूनी कारवाई करने की बात कही है। नीतेश तिवारी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार अदा किया है। फिल्म दंगल हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट के जीवन पर आधारित है जिन्होंने अपनी पुत्रियों गीता और बबीता को प्रशिक्षित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *