देहरादून,उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में इस बार एक दम्पती ने सभासद पदों पर एक ही नगर निगम क्षेत्र में जीत हासिल कर इतिहास रचा। राज्य में दम्पती के स्वतंत्र रूप से चुनाव जीतने की भी यह पहली मिसाल है।
देहरादून जनपद के अंतर्गत तीर्थनगरी के रूप में विख्यात ऋषिकेश में पहली बार नगर निगम का चुनाव हुआ। यह पहला ऐसा निगम होगाए जहां एक दम्पती दोनों अलग.अलग वार्डों का प्रतिनिधित्व करेंगे। नगर निगम के वार्ड संख्या 23 एवं 24 से जीतकर आए प्रत्याशी पति.पत्नी हैं। दोनों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की है।
वार्ड संख्या 23 से पूर्व सभासद विकास तेवतिया निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे तो उन्होंने वार्ड 24 से पत्नी तनु विकास तेवतिया को चुनाव मैदान में उतारा था। चुनाव परिणाम आया तो विकास तेवतिया व तनु तेवतिया दोनों निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत गए हैं। विकास तेवतिया ने निर्दलीय प्रत्याशी थम्मन सैनी को 223 मतों के अंतर से पराजित कियाए जबकि उनकी पत्नी तनु तेवतिया ने निर्दलीय प्रत्याशी लाजवंती देवी को 103 मतों के अंतर से पराजित किया।