मनीला, दक्षिणी फिलीपींस के सुरिगाओ डेल सुर प्रांत में शुक्रवार को तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता प्रारंभिक तौर पर रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गयी।
फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार आज तड़के 2:54 बजे मसूस किए गए भूकंप का केंद्र कागवेट शहर से लगभग 31 किलोमीटर पूर्वोत्तर में घरती की सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के झटके मध्य फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप और लेयते प्रांत के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।