Breaking News

दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में लड़खड़ाया लेकिन 211 रन की कुल बढ़त

क्राइस्टचर्च,दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को पहली पारी में 293 रन पर समेट कर 71 रन की बढ़त हासिल की लेकिन दूसरी पारी में उसकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी और उसने स्टंप्स तक अपने पांच विकेट 140 रन तक खो दिए। दक्षिण अफ्रीका की अब कुल बढ़त 211 रन की हो गयी है।

न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 157 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑलराउंडरों डैरिल मिचेल ने 29 और काॅलिन डी ग्रैंडहोम ने 54 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। मिचेल 60 रन बनाकर आउट हुए जबकि ग्रैंडहोम 158 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 120 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबादा ने 60 रन पर पांच विकेट और मार्काे यान्सन ने 98 रन पर चार विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में नियमित अंतराल में विकेट गंवाता रहा। रैसी वान डेर डुसेन ने 45 और तेम्बा बावुमा ने 23 रन बनाये। स्टंप्स के समय काइल वेरेन 22 और वियान मुल्डर 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूज़ीलैंड की तरफ से नील वेगनर और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए।