सेंट जॉर्ज, दक्षिण अफ्रीका ने सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में वेस्ट इंडीज को मंगलवार को मात्र एक रन से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर क्विंटन डी कॉक की 72 रन की आक्रामक पारी से 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। विंडीज की तरफ से ओबेद मैककॉय ने 22 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि ड्वेन ब्रावो ने 25 रन पर तीन विकेट हासिल किये।
विंडीज की टीम काफी कोशिश के बाद 20 ओवरों में सात विकेट पर 166 रन पर पहुंच पायी। फाबियन एलेन ने कैगिसो रबादा की पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जमाया लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। ओपनर एवं लुइस और निकोलस पूरन ने 27-27 रन बनाये। एलेन ने अपनी नाबाद 14 रन की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। आंद्रे रसेल ने 16 गेंदों में तीन छक्कों के सहारे 25 रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी को चार ओवर में मात्र 13 रन देकर दो विकेट की शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।