दक्षिण अफ्रीका ने विंडीज को 2-0 से किया क्लीन स्वीप

सेंट लूसिया,  दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन पर लुढ़क जाने के बावजूद लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महराज (36 रन पर पांच विकेट) और तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (44 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को दूसरी पारी में 165 रन पर लुढ़काकर मैच सोमवार को 158 रन से जीतकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 149 रन की बढ़त हासिल की थी जो अंत में निर्णायक साबित हुई। दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की। रैसी वान डेर डुसेन ने 142 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 74 रन और रबादा ने 48 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 40 रन बनाये। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।

विंडीज को जीत के लिए 324 रन का लक्ष्य मिला लेकिन केशव और रबादा की घातक गेंदबाजी के सामने विंडीज की टीम 58.3 ओवर में 165 रन पर सिमट गयी। विंडीज की तरफ से ओपनर कीरन पॉवेल ने 116 गेंदों में नौ चौकों के सहारे सर्वाधिक 51 रन बनाये जबकि काइल मायर्स ने 34, जर्मेने ब्लैकवुड ने 25 और केमार रोच ने 27 रन बनाये।

केशव ने 17.3 ओवर में 36 रन पर तीन विकेट और रबादा ने 16 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। रबादा को प्लेयर ऑफ द मैच और क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज शनिवार से शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button