केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 52 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 481 हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका में सोमवार को कोरोना वायरस से हुई मौतों की यह संख्या मार्च की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखीजे ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,032 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,615 हो गई है।
श्री मखीज के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में सोमवार तक पूरी तरह स्वस्थ्य होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 11,917 है। पिछले 24 घंटे में 12,992 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है और इसे मिलाकर अब तक 596,777 लोगों की जांच की गई है।
दक्षिण अफ्रीका में वेस्टर्न केप प्रांत में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक 15,396 है। इसके बाद गौटेंग प्रांत में 2,993, ईस्टर्न केप में 2,748 और क्वाजुलु-नटाल में 1,882 मामले सामने आये हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका में एक जून से लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी की जा रही है।