दक्षिण एशियाई फिल्म उत्सव का उद्घाटन करेंगी ये फिल्म अभिनेत्री

लंदन, सत्तर और अस्सी के दशक की ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री जीनत अमान ब्रिटेन के दक्षिण एशियाई फिल्म उत्सव का लंदन में अगले बुधवार को उद्घाटन करेंगी। ‘‘

हरे रामा हरे कृष्णा’’ और ‘‘कुर्बानी’’ जैसी फिल्मों से हिन्दी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली 67 वर्षीय अभिनेत्री जीनत अमान यूके एशियाई फिल्म उत्सव की शुरूआत करेंगी। यह उत्सव अब अपने 21वें वर्ष में है। चार मई तक चलने वाले इस उत्सव में ब्रिटेन के पांच शहरों एडिनबर्ग, ग्लासगो, लीसेस्टर,लंदन और मैनचेस्टर में दक्षिण एशिया की कई फिल्मों को प्रदर्शित किया जायेगा।

उत्सव के निर्देशक पुष्पिंदर चौधरी ने कहा कि इस साल का उत्सव फिल्मों के माध्यम से साधारण व्यक्ति की प्रासंगिक कहानियों को प्रस्तुत करेगा। इस उत्सव के अन्य मुख्य आकर्षण में भारतीय उपमहाद्वीप से फिल्मों की स्क्रीनिंग और वर्ल्ड प्रीमियर्स की एक श्रृंखला शामिल है।

Related Articles

Back to top button