सियोल, दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को अपनी पुरुष फुटबाल टीम के मुख्य कोच उली स्टीलाइक को 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में कतर के खिलाफ हार के बाद बर्खास्त कर दिया है। कोरिया फुटबाल संघ ने कहा है कि उन्होंने तकनीकी समिति के साथ बैठक के बाद कोच स्टीलाइक से करार तोड़ने का फैसला किया है।
कोच को हटाए जाने का ऐलान 2018 फीफा विश्व कप एशिया क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कतर से 2-3 से मिली हार के बाद आया है। चार जीतों के साथ दक्षिण कोरिया ग्रुप-ए में 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चार जीतों के अलावा उसके हिस्से एक ड्रॉ और तीन हार हैं। वह नंबर तीन स्थान की टीम उज्बेकिस्तान से एक ही अंक आगे है।
एशिया में क्वालीफाइंग दौर में हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें रूस में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। स्टीलाइक ने सितंबर 2014 में टीम की जिम्मेदारी ली थी। उनका करार 2018 विश्व कप तक का था। लेकिन, शर्त यह थी कि दक्षिण कोरिया विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगा तभी उनका करार 2018 तक बना रहेगा।