सोल, दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमितों के 512 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,19,898 तक पहुंच गयी।
देश में कोरोना के प्रतिदिन नए मामले पिछले दिन से थोड़ा बढ़कर 500 से ऊपर पहुंच गये लेकिन पिछले दो दिनों से यह 600 की संख्या से नीचे बनी हुई है।
इससे पहले पिछले साल आठ नवंबर को सियोल और उसके आसपास के ग्योंगिगी प्रांत में छोटे क्लस्टर संक्रमणों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों के कारण संक्रमण की दैनिक संख्या तीन गुना बढ़ गई थी।
देश में अभी तक 87.2 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है जिसमें से 85.25 लाख की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 76,508 मामलों की जांच की जा रही है।
दक्षिण कोरिया में 26 फरवरी में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया है। देश में कुल 2,409,975 लोगों को कोविड-19 टीके दिए हैं जिनमें 1,26,503 को दोनों टीके लगाए गए हैं।