दक्षिण कोलकाता के पार्क सर्कस के गोदाम में लगी आग

कोलकाता, दक्षिण कोलकाता के पार्क सर्कस इलाके के एक गोदाम में बुधवार दोपहर में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने के लिए कम से कम 15 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया।

राइफल रेंज रोड पर स्थित गोदाम में बांस और प्लाईवुड रखा जाता है और जो आग में आंशिक रूप से जल गया। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग में किसी के फंसे होने की खबर नहीं है।

यह जगह पूर्वी रेलवे के सियालदह दक्षिण खंड में रेलवे पटरियों के नजदीक स्थित है। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि दक्षिण खंड पटरियों से एक सुरक्षित दूरी पर गोदाम स्थित रहने के कारण आग से ट्रेन सेवा प्रभावित नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button