दक्षिण-पश्चिम कैलिफ़ोर्निया में भयंकर तूफ़ान की चेतावनी

लॉस एंजिल्स, दक्षिण-पश्चिम कैलिफोर्निया के बड़े हिस्से में मंगलवार को भयंकर तूफान आया जिससे क्षेत्र में भारी बारिश, अचानक बाढ़ और मलबा बहने का खतरा उत्पन्न हो गया।
अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने लॉस एंजिल्स काउंटी और आसपास के इलाकों में तेज़ तूफ़ान आने की चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने हाल ही में जंगल में लगी आग में बचे हुए मलबे के बहने के उच्च जोखिम की चेतावनी दी है और पैलिसेड्स के जले हुए हिस्सों और मालिबू क्षेत्रों में अचानक बाढ़ की चेतावनी दी है।
लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट स्टीवर्ट ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि तूफान की आशंका के कारण पैलिसेड्स, हर्स्ट और सनसेट की आग से प्रभावित क्षेत्रों के लिए उस रात 10 बजे से बुधवार सुबह छह बजे तक निकासी की चेतावनी जारी की थी।
लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने एक्स पर कहा कि शहर के कर्मचारी पूर्वानुमान पर लगातार नज़र रखे हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने निवासियों से सतर्क रहने, बाढ़ग्रस्त इलाकों से बचने और पहाड़ी इलाकों में संभावित मलबे के प्रवाह से सावधान रहने का आग्रह किया।





