नयी दिल्ली, एक जिम्मेदार पर्यावरणविद् होने के तौर पर विख्यात दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अल्लू अर्जुन ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे लगाकर लोगों को इस महत्वपूर्ण दिवस की शुभकामनाएं दी और अपनी ओर से पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।
एक समर्पित हरित योद्धा के रूप में अल्लू अर्जुन ने समय-समय पर अपने शब्दों और कार्यों से पर्यावरणविदों की एक नई पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त किया है।
विश्व पर्यावरण दिवस को चिह्नित करने के लिए, अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं। आइए हम सब अपनी तरफ से छोटा सा काम करें।”
अल्लू अर्जुन को शूटिंग के दौरान ही आसपास सफाई सुनिश्चित करने के लिए खुद ही काम शुरू करने वाले शख्स के रूप में देखा जाता है और पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदना को देखते हुए तेलंगाना के वन विभाग ने राज्य की जैव विविधता को संरक्षित करने और बढावा देने के लिए उन्हें अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है ।