Breaking News

दरिंदे ने किया डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म,इलाज के दौरान उसकी मौत

बहराइच,  उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में दरिंदे ने करीब डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म किया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने ममंगलवार को गांव का दौरा करने के बाद बताया कि देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच पतरहिया निवासी परशुराम गांव के ही राम सहारे लोध की करीब डेढ़ वर्षीय बच्ची को सोते समय उठाकर प्राथमिक विद्यालय में ले गया और उसके साथ दुराचार किया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में बच्ची को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर दरिंगे परशुराम के खिलाफ धारा 376AB और पॉक्सो एक्ट आदि के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियुक्त के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है।