दर्शकों की प्रशंसा की अहमियत समझते हैं शाहिद

sahid kaमुंबई, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने शनिवार को कहा कि वह अभिनेता और कलाकार के नाते दर्शकों की सराहना के मायने समझते हैं और यह उनके लिए बहुत महत्व रखता है। काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल के अध्यक्ष माणिक डावर के साथ यहां मौजूद अभिनेता ने 18वें काला घोड़ा फेस्टिवल का आगाज किया। इसमें समारोह के अन्य लोगों के बीच निर्देशक वृंदा मिलर भी उपस्थित हुए।

पहली बार काला घोड़ा महोत्सव में भाग ले रहे शाहिद ने पिछले 18 वर्षो से इस तरह के विशाल समारोह के आयोजन के लिए आयोजक की सराहना की और कहा, मैं कलाकार के रूप में दर्शकों के महत्व को समझता हूं। उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि इसमें नए कलाकारों को विशाल दर्शकों के सामने प्रस्तुति देने का अवसर मिल रहा है। हमारे शहर (मुंबई)में काला घोड़ा एक अनौपचारिक कला जिला बन गया है। मैं इस महोत्सव को लेकर बहुत उत्साहित हूं। कार्यक्रम की शुरुआत कुछ खूबसूरत नृत्यों के साथ हुई। उल्लेखनीय है कि शनिवार को शुरू हुआ कार्यक्रम काला घोड़ा में 12 फरवरी तक जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button