नई दिल्ली, दलितों की तुलना कुत्ते से करने पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने क्लीन चिट दे दी है। साथ ही अखबारों को चेतावनी दी कि वे भविष्य में और सावधान रहें।
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस मुद्दे पर वीके सिंह और कई अखबारों के जवाब को देखते हुए काउंसिल इस नतीजे पर पहुंची है कि उन्होंने अपने उस बयान में दलितों के मारे जाने की तुलना कुत्तों से नहीं है जो उन्होंने सरकार की जिम्मेदारी के संदर्भ में दिया था, हालांकि अखबारों ने इसे दलितों की हत्या से जोड़कर पेश किया। काउंसिल ने अखबारों को चेतावनी दी कि वे भविष्य में और सावधान रहें।
पत्रकारों को आगरा भेजने संबंधी केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के एक और बयान के संदर्भ में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि मंत्री का मतलब सिर्फ उन पत्रकारों से था जिन्होंने उनके पुराने बयान को गलत ढंग से पेश किया था।
पीसीआई ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को दलितों की तुलना कुत्ते से किए जाने संबंधी उनके कथित बयान को लेकर दोनों केसों मे क्लीन चिट दे दी है।