दलितों के मंदिर प्रवेश पर बीजेपी सांसद पिटे

Tarun Vijay MPनई दिल्ली,राज्यसभा से  सांसद तरुण विजय पर उस वक्त  हमला हो गया, जब सांसद दलित नेताओं के साथ दर्शन करके एक मंदिर से लौट रहे थे। उनका सिर फूट गया। हाथ में भी चोट आई है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना उत्तराखंड के सिलगुर देवता मंदिर के बाहर हुई।  पुलिस के मुताबिक, विजय कुछ दलित नेताओं के साथ सिलगुर देवता मंदिर में दर्शन को गए थे। वहां से लौटने के बाद मंदिर के बाहर मौजूद भीड़ ने इन लोगों पर पत्थर फेंके। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस ने विजय को किसी तरह बाहर निकाल लिया।

भाजपा सांसद तरुण विजय  दलितों को उनका हक दिलाने के लिए मंदिर लेकर गए थे। लौटते वक्त गांव के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट में वे बुरी तरह जख्मी हो गए। इस बीच उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने कहा, ”ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना बर्दाश्त नहीं है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।”

 

Related Articles

Back to top button