दलितों को प्रमोशन में आरक्षण दिया जाये- रामदास आठवले

ramभोपाल,  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का कहना है कि दलितों को प्रमोशन में आरक्षण दिया जाये।आठवले ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर कहा कि यह आरक्षित वर्ग को मिलना ही चाहिए। रामदास आठवले  पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने दलित आईएएस अधिकारियों रमेश थेटे और शशि कर्णावत के खिलाफ शासन की कार्रवाई को लेकर भी तीखी टिप्पणियां कीं। आठवले ने कहा कि सरकार ने थेटे को तो मनचाही पोस्टिंग कर दी है लेकिन शशि कर्णावत के तीन साल पहले किए गए निलंबन को आज तक समाप्त नहीं किया है। इसलिए शशि कर्णावत के जल्द निलंबन समाप्ति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का आश्वासन दिया। 

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती मुझे भाजपा का गुलाम कहती हैं लेकिन उन्होंने भी तो तीन साल तक भाजपा से मिलकर यूपी सरकार चलाई है। इसलिए कोई भी बात वे सोच समझकर कहें। 

Related Articles

Back to top button