दलित उत्पीड़न पर प्रधानमंत्री के बयान न देने से, तृणमूल का राज्यसभा से वॉकआउट

rajye sabhaनई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस ने आज राज्यसभा में दलित अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वक्तव्य देने की मांग की लेकन जब इसकी अनुमति नहीं मिली तो उसके सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि उन्होंने नियम 267 के तहत दलित अत्याचार पर प्रधानमंत्री के बयान देने को लेकर नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि दलित अत्याचार पर चर्चा हुई है लेकिन प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया है। उनकी ही पार्टी के सुखेन्दु शेखर राय ने भी दलित अत्याचार पर प्रधानमंत्री के बयान देने की मांग की और पूछा कि सरकार क्या कर रही है। उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि दलित अत्याचार पर चर्चा हो चुकी है और तृणमूल कांग्रेस के नोटिस अस्वीकार कर दिया गया है। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने अपनी सीट से नारेबाजी भी की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नोटिस के मामले को छुपाया गया था। उन्होंने कहा कि बैठक में नियम 267 के तहत नोटिस की जानकारी नहीं दी गई थी।

Related Articles

Back to top button