दलित का पीने का पानी मांगना हुआ गुनाह,दी उसे ये सजा……

नोएडा, एक दलित की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को थाना बादलपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार राणा ने बताया कि थाना पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर उदयवीर पुत्र किन्नू व विजेंद्र पुत्र धनपाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ ग्राम कचेड़ा के रहने वाले दलित व्यक्ति सुशील की 12 जून को मार पिटाई कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज था।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि घटना वाले दिन दलित व्यक्ति  इनके घर पर पीने के लिए पानी मांगने आया जब इन्होंने पानी देने से इंकार कर दिया तो उसने आरोपियों के साथ गाली-गलौच की। इस पर दोनों ने उसे जमकर पीट दिया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button