बेंगलुरु, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ एक दलित युवक ने छुआछूत का इल्जाम लगते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कहा जा रहा है कि उन्होंने दलित के घर खाना तो खाया, पर उसे बाजार से खरीदकर लाया गया था. उन पर छुआछूत करने का आरोप लगा है.
येदुरप्पा पर छुआछूत का ये आरोप डी वेंकटेश ने लगाया है. मामला शुक्रवार को कर्नाटक के तुमकुरु जिले का बताया जा रहा है. यहां अपने एक कार्यक्रम के दौरान येदुरप्पा एक दलित परिवार के घर गए थे. हालांकि, इस मामले में बीजेपी की स्टेट यूनिट ने सफाई दी है. पार्टी नेता एस प्रकाश ने कहा, ये झूठा आरोप है. राजनीतिक द्वेष की वजह से ऐसा कहा जा रहा है.
बीजेपी के राज्य मीडिया प्रभारी ने मीडिया से कहा, ‘हां बाजार से इडली मंगाई गई थी. येदुरप्पा को इडली-वड़ा पसंद है. इसलिए होटल से मंगाई गई थी. इसमें छुआछूत की बात नहीं.’इस मामले पर कांग्रेस के नेता प्रियांक खड़गे ने कहा, ऐसा कोई भी नेता नहीं करना चाहेगा. अगर इमानदारी से दलितों के लिए काम करना है तो उनके लिए योजनाएं बनाएं.