अजमेर , हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या का मामला अभी शांत नही होआ था कि दलित छात्र के उत्पीड़न का एक और मामला राजस्थान से भी आया है।आरोप है कि यूनिवर्सिटी में रिसर्च कर रहे एक दलित छात्र से पक्षपात कर उसे यूनिवर्सिटी से निकाला गया है। इस मामले में वीसी समेत 7 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। अजमेर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पर केस दर्ज हो गया है। इतना ही नहीं दलित छात्र उमेश जोनवाल ने अपने काउंसलर पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो 15 दिनों तक गैरहाजिर रहने को आधार बनाकर उसे यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया। जबकि रिसर्च के छात्रों पर ये नियम लागू नहीं होता।