दलित नेता जिग्नेश ने की क्रांति की बात, कहा-जाति धर्म से ऊपर उठकर, करोड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरें
December 19, 2017
नई दिल्ली, गुजरात की राजनीति के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने जीत के बाद देश वासियों से क्रांति का आह्वाहन किया है।उन्होने कहा कि शोषण के खिलाफ देश का किसान और मज़दूर जाति और धर्म से ऊपर उठकर करोड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरें। सड़क की लड़ाई का कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘गुजरात में बीजेपी 2 की संख्या में आ गई और 150 का घमंड टूट गया। इसके लिए जनता का शुक्रिया। साथ में यह भी कहूंगा कि हम विधायक के तौर पर जनता की आवाज़ जरूर बनेंगे लेकिन क्रांति तो तभी होगी जब इस देश का किसान और मज़दूर जाति और धर्म से ऊपर उठकर करोड़ों की तादात में सड़कों पर उतरें। सड़क की लड़ाई का कोई विकल्प नहीं है। इसीलिए विधानसभा में भी आवाज़ उठाएंगे और सडकों पर भी। अभी तो यह अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है।’
जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वडगांव की जनता ने वडनगर वाले को जवाब दे दिया। 2-4 दिन में वडग़ांव से वडनगर का रोड शो और सफाईकर्मियों का आन्दोलन प्लान किया जायेगा। ईमानदारी की जीत इस जमाने में भी होती है। वडगांव की जनता ने जो प्यार किया, वह गज़ब है। कल से ही सड़क की लड़ाई चालू होगी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदलाव वाले बयान पर जिग्नेश ने कहा, ‘हां देश बदलाव के लिए तैयार हो गया है, इसलिए आप बात करते थे कि 150 सीट की, लेकिन आपको मिले 99। यह तो एक शुरुआत है, बदलाव की पूरी आंधी आनेवाली है।’