Breaking News

दलित, मुसलमान, आदिवासी के बाद अब BJP नेता ने हनुमान को बताया जाट

लखनऊ,  प्रभु हनुमान की जाति को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस बार उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने हनुमान को जाट बता दिया ।

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने  कहा, ‘जाट प्रभु हनुमान के वंशज हैं। हनुमान जी जाट थे।’ अभी कल ही मुस्लिम एमएलसी बुक्कल नवाब हनुमान को मुसलमान बता चुके हैं । इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमान को दलित कह चुके हैं ।

चौधरी ने अपनी दलील के पीछे तर्क दिया, ‘भगवान राम की पत्नी माता सीता का हरण रावण ने किया था लेकिन लंका का दहन हनुमान जी ने किया था। ये ऐसी ही बात है कि किसी के प्रति कोई अन्याय कर रहा हो और तीसरे व्यक्ति को दोनों के ही बारे में पता ना हो। यह जाट का स्वभाव होता है जब किसी के साथ अन्याय होता है तो वे :जाट: हस्तक्षेप करते हैं ।’ उन्होंने कहा कि प्रभु हनुमान से बलशाली कौन था। दारा सिंह कौन थे। वे जाट थे ।