दलित हिंसा और आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर राज्यसभा में हंगामा
July 28, 2016
नई दिल्ली, संसद के मानसून सत्र में एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ सकता है। आज कार्यवाही शुरु होते ही दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस कारण राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद कार्यवाही शुरु हुई तो विपक्ष ने सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर हंगामा किया। राज्यसभा की कार्यवाही फिर 2 बजे तक स्थगित हो गई। उधर, दूसरी ओर दलित हिंसा और कश्मीर में फैली अशांति को लेकर अब तक हुए हंगामे के बाद अब बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की योजना बनाई है। बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद के. करुणाकरन ने लोकसभा में नोटिस दिया है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि वह स्पीकर से इस बात का अनुरोध कर सकते हैं कि पार्टी की ओर से उनकी जगह राहुल गांधी सदन में बोलें। वहीं, तृणमूल, समाजवादी पार्टी और बीजेडी ने राज्यसभा में रूल 267 के तहत नोटिस देकर सभी काम सस्पेंड करने और आधार कार्ड के बिना लोगों को जरूरी फायदे न दिए जाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए अपील की थी।