Breaking News

दवा दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर

वाराणसी, उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में बदमाशों एक दवा दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि महमूरगंज में पंकज राय से कथित तौर पर दवा खरीदने को लेकर स्कूटी सवार एक युवक से हुए विवाद बाद शनिवार रात यह घटना हुई।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा श्री राय को मलदहिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री राय इसी क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना जांच की जा रही है।