दहेज के लालच में ससुराल वालों ने विवाहिता को लगाई आग, हालत गंभीर

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के कलपुरा गांव में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए जलाकर मारने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यशपाल शर्मा निवासी रामपुर बांगर थाना रबूपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन चंचल के पति त्रिभुवन, ससुर प्रकाश, देवर सोनू, सास राजकुमारी आदि ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की तथा उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया।

उन्होंने कहा कि गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button