दहेज हत्या के मामले में भारत का नंबर अव्वल है- रॉबर्ट वाड्रा
March 6, 2017
नई दिल्ली, आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रॉबर्ट वाड्रा ने देश से दहेज प्रथा खत्म करने का आह्वान किया है। वाड्रा ने अपने सोशल साइट पर टैग के एक पोस्ट में बताया है कि दहेज हत्या के मामले में भारत का नंबर अव्वल है। यह देश के लिए शर्म की बात है। उनके सपनों का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तो तब होगा, जब दहेज के लिए बलि चढ़ाई जाने वाली बहुओं की संख्या में कमी आएगी।
वाड्रा ने अपने इस पोस्ट के जरिए उन संगठनों पर भी तंज किया है जो महिला दिवस के नाम पर कोरे कार्यक्रम कर सुर्खियां बटोरते हैं। इन कार्यक्रमों में एसी के बंद कमरों में महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर लम्बे चौड़े व्याख्यान दिए जाते हैं, मगर जमीन पर कुछ नहीं किया जाता। यही वजह है कि देश में महिलाओं से होने वाले अपराधों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। वहीं दहेज हत्या के मामले भी दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वाड्रा ने अपने पोस्ट में लोगों से अपील की है कि वे दहेज प्रथा को सामाजिक बुराई के तौर पर नकारें।