Breaking News

दादी और बुआ की हत्या कर युवक ने थाने में किया आत्मसर्मपण

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दादी व बुआ की हत्या करने के बाद युवक ने सिविल लाइंस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मौके से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट टीम सुबूत जुटा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शुक्रवार को बताया कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रेलवे कालोनी हरथला निवासी साहिल शर्मा अपनी दादी सरोज शर्मा और बुआ वंदना शर्मा के साथ घर में रहता था। चूंकि वंदना शर्मा अविवाहित थी इसलिए साहिल शर्मा दादी पर प्रापर्टी अपने कब्जे में करने के लिए दबाव बनाता था।

बीती रात किसी समय साहिल शर्मा उर्फ शानू ने अपनी दादी और बुआ की हथोडे से सिर कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक घर से भागकर सारा दिन इधर उधर घूमता रहा। दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे सिविल लाइंस थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण करते हुए साहिल ने पुलिस से कहा कि मैंने अपनी दादी और बुआ की हथोडे से सिर कूच कर हत्या कर दी है दोनों शव घर में पड़े हुए हैं और मुझे गिरफ्तार कर लिजिए।

युवक को हिरासत में लेकर तत्काल थाना पुलिस ने मौके से सरोज शर्मा (90) तथा वंदना शर्मा (60) समेत दोनों शव घर से बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिए। घटना को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना कर घटना के संबंध में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी साहिल शर्मा पिछले कई दिनों से अपनी दादी सरोज शर्मा से आटो रिक्शा दिलाने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। नाराज़ साहिल ने दादी तथा बुआ वंदना शर्मा (60)को ठिकाने लगाने की साज़िश के तहत हथोड़े से दोनों के बेरहमी से सिर कूच कर दोहरे हत्याकांड की घटना को अंज़ाम दिया और खुद ही थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका सरोज शर्मा के बेटे नरेन्द्र की पहले ही मौत हो चुकी थी।घर में सरोज के साथ उनकी अविवाहित बेटी वंदना तथा आरोपी पोत्र साहिल समेत तीन सदस्य रहते थे।