दादी और मॉं की राह पर चले राहुल गांधी,किया ये काम…..
October 29, 2018
इंदौर,इंदिरा गांधी सत्ता में लौटने से पहले दिसंबर 1979 में महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं. सोनिया गांधीवर्ष 2008 में यहां आईं लेकिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में जीत का परचम नहीं फहरा सकी. हालांकि, एक साल बाद ही उन्होंने केंद्र में दोबारा सरकार बना ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उज्जैन स्थित चर्चित शिव मंदिर पहुंचे हैं. राहुल भी अब दादी और मॉं की राह पर चल पड़े है.
राहुल गांधी ने आज भगवान शिव के इस पवित्र स्वरूप के दर्शन के लिये पहुंचें. उन्होंने महाकाल की पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद सत्तारूढ़ भाजपा की मजबूत पकड़ वाले मालवा-निमाड़ अंचल में अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वह उज्जैन के साथ ही क्रमशः झाबुआ, इंदौर, धार, खरगोन और महू में भी चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
भाजपा शासित सूबे में पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान राहुल अलग-अलग मंदिरों में दर्शन के लिये पहुंचे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लगाये गये कुछ पोस्टरों में उन्हें ‘शिव भक्त’ बताया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष के धार्मिक अवतार को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के उन पर निशाना साधने पर कपूर ने कहा, “राहुल शिव भक्ति की अपनी विशुद्ध भावना से महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं. क्या भगवान शिव की भक्ति का अधिकार केवल भाजपा नेताओं को है? शिव सबके हैं.”