नई दिल्ली, दाल की कीमत काबू में करने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दालों का बफर स्टॉक बढ़ाकर 20 लाख टन करने को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया। बयान में कहा गया है, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने दालों का बफर स्टॉक 20 लाख टन तक बढ़ाने के उपभोक्ता मामलों के विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया है कि दालों के प्रकार, बफर स्टॉक में उनकी मात्रा और उनकी सरकारी खरीद का फैसला घरेलू और वैश्विक स्तर पर उनकी कीमत और उपलब्धता को देखकर लिया जाएगा।