नई दिल्ली, दिग्गज प्रकाशक के.पी.आर. नायर को भारतीय प्रकाशकों के एक संघ द्वारा शनिवार को उद्योग में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वह कोणार्क पब्लिशर्स के संस्थापक-मालिक हैं। पुरस्कार के आयोजकों ने कहा कि प्रकाशक और किताब विक्रेता फेडरेशन ने यहां अपने 62वें वार्षिक आम बैठक में नायर को यह पुरस्कार दिया।
नायर 1,500 से अधिक शैक्षिक, शैक्षणिक और व्यापार पुस्तकें घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए प्रकाशित कर चुके हैं। कार्यक्रम में सुभाष सेठ द्वारा लिखित पेजिस फ्रॉम माई लाइफ: ए पब्लिशर्स ऑटोबायोग्राफी का विमोचन किया गया। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि प्रकाशन उद्योग के उनके 50 साल के अनुभव के बारे में लोग जानें और वह लोगों के काम आए। यह किताब युवा पीढ़ी के प्रकाशन उद्योग में प्रवेश करने और व्यापार में लाभ की जानकारी देती है।