Breaking News

दिग्गज भारतीय पत्रकार टी.वी. परशुराम का निधन

spring-flowers-wreath_23-2147509914वाशिंगटन/ नई दिल्ली, दिग्गज पत्रकार टी.वी. परशुराम (93) का सोमवार रात मैरीलैंड में निधन हो गया। उन्होंने लंबे समय तक इंडियन एक्सप्रेस के वाशिंगटन संवाददाता के रूप में काम किया था। उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी। परिवार ने कहा कि परशुराम का नींद में मैरीलैंड के बेथेस्डा में निधन हो गया। उनके घर में उनकी पत्नी अनंत लक्ष्मी, बेटा अशोक परसुराम और बेटी अनिता हैं।

परसुराम पत्रकारों के परिवार से थे। उनके भाई टी.वी. वेंकटाचलम एक दिग्गज पत्रकार थे, जिन्होंने पीटीआई, नेशनल हेराल्ड में और टी.वी. सत्यनारायणन ने यूएनआई में काम किया था। वहीं एक भाई वैज्ञानिक थे। परशुराम ने पत्रकारिता में हार्वर्ड नियमेन फेलो जीता था। उन्हें आशुलिपि में प्रति मिनट 170 शब्द टाइप करने के लिए जाना जाता था। वह टाइपराइटर युग में भी तेजी से टाइप करते थे। उन्होंने लंबे समय तक न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में पीटीआई के संवाददाता के रूप में काम किया। बाद में वह इंडियन एक्सप्रेस के वाशिंगटन संवाददाता के रूप में 58 की उम्र तक जुड़े रहे। फिर वह पीटीआई का वाशिंगटन संवाददाता बने और उन्होंने 82 की उम्र में पत्रकारिता छोड़ दी। परशुराम ने दो पुस्तकें लिखीं। ए मेडल फॉर कश्मीर, यह पुस्तक जम्मू एवं कश्मीर में 1947-48 में भारतीय सेना के ऑपरेशन पर आधारित है। वहीं दूसरी पुस्तक इंडियाज जेविश हेरिटेज है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *