दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसी विधायक से पूछा- कहीं सीएम गोवा के साथ कॉफी तो नहीं पी ?

नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गोवा के प्रभारी दिगिवजय सिंह ने पार्टी विधायक विश्वजीत राणे के गोवा में सरकार बनाने के लिए सही समय पर फैसला न कर पाने वाले बयान पर जमकर निशाना साधा। बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिगिवजय ने कहा कि राणे बताएं कि क्या वह मनोहर पार्रिकर के साथ होटल में बैठकर काॅफी तो नहीं पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर इस मुद्दे पर कोई विरोध नहीं है।
दरअसल, मंगलवार को राणे ने मीडिया में आकर पार्टी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाया था। उनका कहना था कि पार्टी नेतृत्व राज्य में तय समय में सरकार बनाने को लेकर कोई फैसला ही नहीं ले सका। उन्होंने सीधे तौर पर इसके लिए कांग्रेस नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि यह कांग्रेस लीडरशिप की विफलता है कि वह इस बाबत फैसला नहीं ले सका। उन्होंने कहा कि चुनाव में 17 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद भी सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस समय रहते फैसला नहीं ले सकी। सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने फैसला लेने में काफी देर कर दी। राणे ने कहा कि यह फैसला करने वालों की क्षमता पर सवाल उठाता है। इस बीच भाजपा ने अपना दावा पेश किया और उनकी मनोहर पार्रिकर के नेतृत्व में वहां पर सरकार का गठन भी हो गया है। कांग्रेस की विधानसभा में 17 सीटें हैं। भाजपा के पास 13, एमजीपी और गोमंतक पार्टी के तीन-तीन और तीन निर्दलीय विधायक हैं।