दिनदहाड़े घर में घुसकर पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या

नैनीताल, उत्तराखंड के हल्द्वानी में दिनदहाड़े घर में घुसकर पुलिस सिपाही की पत्नी की हत्या कर दी गयी है। हत्या लूट के इरादे से की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर के बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौकी में तैनात सिपाही शंकर सिंह की पत्नी ममता सिंह हल्द्वानी के कालिका कालोनी में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। बच्चे गुरुवार को सुबह स्कूल चले गये।

जब बच्चे घर लौटे तो मां खून से लथपथ शव रसोईघर में पड़ा मिला। इससे बच्चे घबरा गये और आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ममता की मौत हो चुकी थी। पुलिस को मौके से लूट पाट के कुछ सुराग हाथ लगे। पुलिस का मानना है कि हत्या लूट के इरादे से की गयी है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस का मानना है कि लुटेरे ने किसी भारी हथियार से ममता के सिर पर प्रहार किया है। उससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button