दिलीप कुमार ने मेरे जीवन को प्रभावित किया है: शबाना आजमी

मुंबई, दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजामी का कहना है कि मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने उनके जीवन को अनजाने में प्रभावित किया है। शबाना ने ट्विटर पर दिलीप के ईद मुबारक संदेश के जवाब में  लिखा, ईद मुबारक। यूसुफ साब। ऐसा कोई दिन मुश्किल से ही गुजरता होगा जब मुझे हैरानी नहीं होती होगी कि कैसे अनजाने में आपने मेरे जीवन को प्रभावित किया है।

दिलीप कुमार  ने 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। मोहम्मद यूसुफ खान के रूप में जन्मे अभिनेता ने रुपहले पर्दे के लिए अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया। बड़े पर्दे पर दिलीप कुमार की पिछली फिल्म ‘किला’ (1998) थी। 1994 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से नवाजा गया। उन्होंने ‘देवदास’, ‘गंगा जमुना’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘क्रांति’ और ‘सौदागर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Related Articles

Back to top button