नयी दिल्ली, सरकार ने दिल्ली और उत्तराखंड के उच्च न्यायालयों के लिये मंगलवार को तीन नये न्यायाधीशों की नियुक्ति की घोषणा की।
विधि एवं न्याय मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अधिवक्ता अजय दिगपॉल को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश और अधिवक्ता हरीश वैद्यनाथन शंकर तथा न्यायिक अधिकारी आशीष नैथानी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
मंत्रालय ने कहा है, “ भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार का इस्तेमाल करते हुये, राष्ट्रपति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बाद ” उक्त नियुक्तियां की हैं।