दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश से अनेक स्थानों पर जलभराव

नयी दिल्ली,  दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अनके हिस्सों में आज सुबह हुयी भारी बारिश से जलभराव और यातायात जाम की समस्याएं देखने को मिली।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम से भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड से हवाएँ चलने की चेतावनी दी गई है। रेड अलर्ट में प्रीत विहार, शाहदरा, सीलमपुर, विवेक विहार, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, पलवल, होडल, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा शामिल हैं।

उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान के पड़ोसी क्षेत्रों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहाँ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

बारिश के कारण होने वाले जल भराव और यातयात जाम से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) तीन प्रमुख चौराहों पर बड़े पैमाने पर बुनियादी ढाँचे के उन्नयन की योजना बना रहा है, जिसमें इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आईटीओ जाने वाले मार्ग शामिल हैं। सिग्नल के कारण होने वाली देरी और भीड़भाड़ कम करने के लिए इन स्थानों पर एलिवेटेड कॉरिडोर या अंडरपास बनाने की योजनाएँ हैं।

Related Articles

Back to top button