नयी दिल्ली, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को जलजमाव के कारण यातायात जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा।
एनसीआर में मंगलवार सुबह शुरू हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस वाली गर्मी से कुछ राहत मिली। कार्यालय जाने वालों लोगों को जगह-जगह जलजमाव के कारण जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। बारिश होने से दिल्ली में तापमान घटकर 29 डिग्री सेल्सियस हो गया है।
तेज बारिश के कारण तिलक ब्रिज के नीचे पानी भरने से आईटीओ पर भीषण जाम लग गया। आलम यह था कि दुपहिया वाहनों को वहां से निकलने के लिए पानी में डूब कर जाना पड़ रहा था। धौलाकुंआ में जाम की स्थिति देखी गई। कई अन्य जगहों पर भी लोगों को सुबह जलजमाव का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने आज सुबह 0850 बजे अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर में गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम और तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।