दिल्ली , एनसीआर में तेज बारिश

नयी दिल्ली, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र (एनसीआर) में शनिवार की सुबह गरज के साथ तेज बारिश हुई। दिल्ली में लगातार बारिश से विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर , फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन और आसपास के इलाकों में 20-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रहेंगी तथा गरज के साथ बारिश होगी। वहीं हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह बारिश फिर से शुरू हो गयी है।

इस बीच दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 08.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गयी। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button