दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी, अगले सात दिन बारिश का अनुमान

नयी दिल्ली, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और अन्य राज्यों में अगले सात दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज मूसलाधार बारिश होने के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया। राजधानी समेत पूरे एनसीआर में आज सुबह से तेज बारिश होने से जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज पूरे दिन बारिश रुक-रुक बारिश होने का अनुमान जताया गया, लेकिन जब सुबह बारिश शुरू हुई तो उस समय अधिकतर लोग दफ्तर रवाना हो रहे थे।

तेज बारिश के कारण आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आर के पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग, वजीरपुर, भजनपुरा और रोहिणी से लेकर लगभग पूरे दिल्ली के इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया जिसके कारण लोगों को ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। बारिश से सड़कों में पानी जमा होने से यातायात जाम हो गया और वाहनों की लम्बी कतारें देखी गयी है। वहीं नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया है, जिससे सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार अगले सात दिनों तक यानी तीन अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रहने के आसार है। राजधानी के मुंगेशपुर, नजफगढ़, जाफरपुर, पीतमपुरा, विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस, रिज, लाल किला, चांदनी चौक, सफदरजंग, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, बहाई, कुतुब मीनार, आयानगर सहित कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 से 31 डिग्री सेल्सियस और 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस तक अधिक और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम रह सकता है।

पश्चिम भारत में 29 जुलाई को कोंकण, गुजरात क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है। कई स्थानों पर मध्यम बारिश और साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है। 29 जुलाई से 03 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि का अनुमान जताया गया है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 29-31 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक, बिहार में 29 जुलाई से 02 अगस्त तक और झारखंड, गंगा के मैदानी इलाकों और पश्चिम बंगाल में भी 29-30 जुलाई तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है।

ओडिशा में भी 29 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा बिहार मध्य प्रदेश में में 29 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 02 और 03 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है।

आईएमडी का अनुमान है कि अगले पांच दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कई जगहों पर मध्यम बारिश के साथ बिजली कड़कने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं।

Related Articles

Back to top button