दिल्ली कांग्रेस ने कृषि भूमि का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की

नयी दिल्ली,  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां प्रदेश सरकार के संभागीय आयुक्त (राजस्व) नीरज सेमवाल से मुलाकात की और किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में यहां की कृषि भूमि का सर्किल रेट 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ करने की मांग की गयी है।

इस अवसर पर डॉ. कुमार ने आरोप लगाया कि श्रीमती रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार जानबूझकर किसानों को परेशान कर रही है। चार महीने पहले मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि सरकार सर्किल रेट बढ़ाएगी और इस सिलसिले में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री सर्किल रेट बढ़ाने का ऐलान कर चुकी थी, तो जनता से सुझाव लेने में चार महीने की देरी क्यों की गयी? यह काम उसी समय किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने आरडब्ल्यूए और अन्य संस्थाओं से प्रदेश में ज़मीन के सर्किल रेट बढ़ाने पर सुझाव मांगे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में अंतिम बार 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार ने कृषि भूमि का सर्किल रेट 53 लाख रुपये प्रति एकड़ तक बढ़ाया था, उसके बाद से अब तक कोई संशोधन नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार के कामकाज से लगता है कि या तो उन्हें प्रशासन चलाना नहीं आता या वे किसानों के हित में काम करना नहीं चाहतीं। इसका खामियाज़ा दिल्ली के किसान भुगत रहे हैं।

उन्होंने दिल्ली सरकार से किसानों की ज़मीन का सर्किल रेट जल्द से जल्द बढ़ाने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली कांग्रेस किसानों की आवाज सड़कों पर उठायेगी।

Related Articles

Back to top button