Breaking News

दिल्ली की क़ानून व्यवस्था संभलने में भाजपा विफल : मुख्यमंत्री आतिशी

नयी दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित केंद्र सरकार क़ानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह फेल हो चुकी है।

मुख्यमंत्री आतिशी ने आज यहां सुंदर नगरी गयी और मामूली बात पर दिन दहाड़े मौत के घाट उतारे गये एक युवक के परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी। साथ ही, दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार की 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ़ एक काम है – दिल्ली क़ानून व्यवस्था को संभालना लेकिन वह इसमें पूरी तरह से फेल है।दिल्ली में सरेआम गोलियाँ चलना, उगाही, हत्या रोजमर्रा की बात हो गई है, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों में व्यस्त है।

उन्होंने कहा,”गृहमंत्री राजनीति करने के बजाय दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को सम्भालने की अपनी जिम्मेदारी निभाए, उनकी नाकामी से दिल्ली अपराध राजधानी बन चुकी है। दिल्ली में गुंडागर्दी करने वालों में कोई भी डर नहीं बचा है; उन्हें लगता है कि, वो खुलेआम अपराध कर सकते और पुलिस कुछ नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “सुंदर नगरी में एक युवक की जान इसलिए गई क्योंकि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था बदहाल हो गई है। ये बहुत दुखद बात है कि देश की राजधानी में रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं।कभी राजौरी गार्डन में गोलियाँ चलने की घटना सुनने को मिलती है तो कभी नांगलोई में ड्यूटी पर पुलिस वाले की जान चली जाती है।”