
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने इस मशीन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “हम हर मानसून में देखते हैं कि कैसे दिल्ली की सड़कें पानी में डूब जाती हैं। कई बार यह पानी घरों तक भी घुस जाता है। इसका बड़ा कारण है कि सीवर और नालों की डीसिल्टिंग पिछले 10-20 वर्षों से नहीं हुई। हमने इसके समाधान के लिए बड़ी मशीनें मंगवाने की शुरुआत की है। हमारी कोशिश है कि हर विधानसभा में एक ऐसी मशीन हो जिससे सीवर की संपूर्ण सफाई हो सके। सफाई के बाद हम सीसीटीवी कैमरे से जांच कर 100 प्रतिशत सफाई सुनिश्चित करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि मानसून के समय दिल्ली को जलभराव से पूरी तरह मुक्ति मिले।”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का प्रयास है कि किसी भी श्रमिक को सीवर में न उतरना पड़े। इसके लिए देश या दुनिया से जो भी अत्याधुनिक तकनीक की जरूरत हो, हम उसे लाएँगे। मुंबई में ऐसी 100 मशीनें काम कर रही हैं और गुजरात में भी 30 मशीनें उपयोग में हैं। आज हमने डेमोंस्ट्रेशन किया है, लेकिन पिछले सप्ताह ही हमने 32 सुपर सकर मशीनों (वैक्यूम ट्रक) की खरीद के आदेश दे दिए हैं।”
उन्होंने कहा,“यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और आधुनिक शहरी भारत के विजन को साकार करने की दिशा में हमारा ठोस प्रयास है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अब इस मशीन को चरणबद्ध तरीके से राजधानी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लागू करने की योजना बना रही है ताकि मानसून से पहले व्यापक सफाई हो सके।
मशीन की विशेषताएं निम्लिखित प्रकार है…
1. यह सीवर से गाद और गंदा पानी एकसाथ खींचती है।
2, खींचे गए पानी को मशीन में ही शुद्ध कर दोबारा जेटिंग के लिए उपयोग किया जाता है।
3. इससे पानी की खपत घटती है और अतिरिक्त पानी टैंकर की जरूरत नहीं होती।
4. मशीन एकल इकाई में फिट होती है, जिससे संचालन में कम जगह लगती है।
5. यह पूरी प्रक्रिया को तेज, सटीक और पर्यावरण-अनुकूल बनाती है।