Breaking News

दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानी बनाने के मोदी के संकल्प को पूरा करेंगी रेखा गुप्ता: अमित शाह

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करेंगी।

श्रीमती गुप्ता को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद श्री शाह ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, “ भाजपा विधायक दल की नेता चुने जाने पर श्रीमती रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की शीर्ष राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लिया है, आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी। दिल्ली की माताओं-बहनों ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से भाजपा को आशीर्वाद दिया है, मुझे भरोसा है कि आपके नेतृत्व में भाजपा सरकार उसकी पूर्ति के लिए दिन-रात कार्य करेगी।”

उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक दल की देर शाम हुई बैठक में श्रीमती गुप्ता को नेता चुना गया था।उन्हें कल मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।